विभूतिपुर /समस्तीपुर –
समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिरसी हाई स्कूल के निकट गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर एक शराब के कारोबारी को गिरफ्तार किया। जो गांव के ही शिक्षक राजेन्द्र महतो के पुत्र अमर राज बताया गया है पुलिस ने उसकी आल्टो कार सहित 29 कार्टून शराब की बोतलें व दो मोबाइल को जब्त की है जब्त मोबाइल को पुलिस खंगाल रही है।जिससे और भी धंधेबाज का नाम सामने आने की बात कही जा रही है पुलिस सूत्रों की मानें तो शराब के धंधे के अलावे भी अमर अपनी कार का उपयोग विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने में करता था पुलिस की पूछताछ जारी है थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है इस मामले की प्राथमिकी थाना कांड संख्या 350/18 दर्ज की गयी है।
रिपोर्ट :- रंजीत कुमार