झांसी। जब दिसम्बर में तीसरे हफ्ते की ठिठुरन भरी सर्दी की गलन वाले मौषम में खुले फुटफाथ पर बसे बेसहारा,निर्धन असहाय गरीबों की किसी ने सुध ना ली,तब नगर में पधारे श्री 108 अविचल सागर जी महाराज की प्रेणना से बरूआसागर दिगम्बर जैन समाज द्वारा कई किलोमीटर तक देर रात्रि घूम घूम कर गरीबों, निर्धनों को कम्बल,टोपे का वितरण किया गया।
बरूआसागर के दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि श्री अविचल सागर महाराज के सानिध्य में एक साधारण आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत, थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान,नगर पालिका अध्यक्ष पति ओमी कुशवाहा सहित अन्य तमाम नगर के गणमान्य लोगों ने सैकड़ों कम्बलों से भरी चार पहिया गाड़ियों को धर्मध्वजा दिखाकर रवाना किया गया।इसके पूर्व नगर के दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सिंघई सन्दीप जैन द्वारा उपस्थित गरौठा विधायक समेत तमाम गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।ततपश्चात तमाम चार पहिया वाहनों में सैकड़ों कम्बलों,ओर टोपा भरकर तमाम जैन समाज के लोग सहित गरौठा विधायक गरीबों, निर्धनों असहाय लोगों की जगह जगह तलाश कर उनके तन पर कम्बल, टोपा डालते हुए मुनिश्री के संकल्प को पूरा करते नजर आए।सड़क किनारे, रेन बसेरों सहित अन्य तमाम खुले आसमान के नीचे नाममात्र के कपड़ो ओर प्लास्टिक पन्नी के सहारे सो रहे इस चार डिग्री की गलन भरी सर्दी में गरीबों को मिले कम्बल टोपा पाकर उनके चेहरे पर खुशी के आंसू साफ तौर देखे गए।निर्धनों,असहज लोगों के लिए किए जा रहे इस पुनीत कार्य में हमारे संवाददाता पवन कुमार जैन द्वारा भी ठिठुरन भरी सर्दी की परवाह ना करते हुए कंधे से कंधा मिलाकर कबरेज किया गया।जैन समाज के अध्यक्ष सिंघई सन्दीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुनिश्री के संकल्प अनुसार 1008 कम्बल,टोपे का लाभ गरीब दीन दुखियों को देने का कार्य किया जा रहा है।बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि हर वह व्यक्ति को इसका लाभ मिले जो कि गलन वाली सर्दी से अपने आप को असहाय महसूस कर ठिठुरने पर मजबूर हो। गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने कहा कि जैन धर्म अहिंसा परमोधर्म पर विश्वास रखता है जो प्रत्येक जीव के प्रति दया का भाव रखने का संदेश देता है ।उन्होंने जैन समुदाय द्वारा निर्धन एंव बेसहारा लोगों को बांटे जा रहे कम्बल टोपा,त्रिपाल की भूरी भूरी प्रसंशा की ।थानाध्यक्ष धमेन्द्र सिंह चौहान ने भी महाराज श्री अविचल सागर महाराज जी के निर्देशन में जैन समाज बरुआसागर द्वारा गरीब एवं बेसहारा लोगों के लिए गर्म कपड़ों के वितरण को महान कार्य बताया साथ ही उन्होंने कहा समाज हित में जैन समुदाय हमेशा से ही बढ़ चढ़कर भाग लेता है ।आज यह पुनीत कार्य करने पर अपार खुशी मिली है । इस दौरान बिजय अलया, प्रदीप सिघई, मोनू नायक, गुलाब चन्द्र जैन, प्रदीप अलया, विमलेश जैन, सौरभ जैन,संजय अलया, निर्मल अलया,निशांक अलया ,शिखर चंद जैन, अतुल जैन, विनोद जैन एडवोकेट, राकेश जैन, वीटू अलया ,शैलेन्द्र जैन, डिंपल जैन, अमित जैन गुरुवाणी ,राहुल जैन,विवेक जैन, शैलेन्द्र जैन,विशाल जैन आदि तमाम लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राकेश रोशन द्वारा किया गया ।
रिपोर्ट–उदय नारायण कुशवाहा