लखीमपुर खीरी – जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील/ विकास खंड मितौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरझला में पूर्व सांसद धौरहरा लोकसभा जितिन प्रसाद द्वारा बनवाया गया यात्री प्रतीक्षालय भाजपा शासनकाल में बना कूड़ा कचरे का ढेर। सरकार के लाखों कीमत से बनाया गया यात्री प्रतीक्षालय कूड़ा दान बनकर रह गया है। कस्ता सीतापुर मार्ग पर पिपरझला चौराहे पर यात्री प्रतीक्षालय कूड़ा दान बन कर रह गया है एक तरफ केंद्र और राज्य की सरकारें स्वच्छ भारत मिशन का सपना देख रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां सरे आम उड़ाई जा रही है राम सहारे पडा यात्री प्रतीक्षालय ईश्वर ही जाने कब साफ होगा यात्री प्रतीक्षालय स्वच्छ भारत मिशन फेसबुक और व्हाट्सप पर तो चलता है लेकिन रियल में चले तो सरकार का सपना सच हो चौराहे पर बना प्रतिक्षालय जिस पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर आज तक नहीं पड़ी है अधिकारी कर्मचारी जानकर भी अन जान बने हुए हैँ सफाई कर्मी तो तैनात है लेकिन उनसे सफाई से कोई लेना देना नहीं है सफाई की व्यवस्था पूरे विकास खंड में राम सहारे चल रही है । जिलाधिकारी से लेकर समस्त छोटे अधिकारी स्वच्छता मिशन पर जोर दे रहे है लेकिन पिपर झला यात्री प्रतीक्षालय पर क्या किसी की नजर पड़ेगी यात्री प्रतीक्षालय सफाई की बाट जोह रहा है।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी