भागवत कथा के पूर्व निकाली कलश यात्रा

झांसी। श्रीमद भागवत कथा के आयोजन के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरूषों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। काफी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने सिर पर कलश रख कलश यात्रा निकाली।

महानगर के खाती बाबा क्षेत्र की शांति कुंज कॉलोनी में सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री रामकृष्ण यादव द्वारा किया गया है। कथा के पहले दिन गाजे- बाजे व अबीर गुलाल के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। भुजौंद (मोंठ) से पधारीं कुँ. सुमन सरकार द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ व विधि विधान से पूजा करवाने के बाद कलश यात्रा प्रारम्भ हुई। यात्रा शांति कुञ्ज कॉलोनी से प्रारंभ होकर गौड़ बाबा मंदिर पहुंची। पूजा-अर्चना के बाद यात्रा पुन: अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची। कलश यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र पहने सिर पर कलश धारण कर चल रहीं थीं l यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुएl नगर में कई स्थानों पर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान कराया गयाl इसी क्रम में पप्पू किराना स्टोर की ओर से कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गयाl कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शर्बत वितरण किया गयाl वहीं लोगों ने भुजौंद धाम से पधारीं कुं. सुमन सरकार को तिलक लगाकर व माला पहनाकर आशीर्वाद ग्रहण कियाl इस मौके पर मुख्य यजमान श्रीमती सोनी- रामकृष्ण यादव, उमाकांत यादव, रमाकांत यादव, मनोज यादव, देवेंद्र यादव, विवेक यादव रेलवे सीटीआई, बृजेंद्र श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, ओपी मिश्रा, राय गार्ड साहब, राकेश रायकवार, कटकवार जी, सेंगर जी,पप्पू यादव, बल्लू यादव, अश्वनी यादव संजिल निगम, जय प्रताप ठाकुर, शिवम परिहार, अनिल वर्मा, विजय गोस्वामी, मोनू, बलराम सहित नगर के संभ्रान्त लोग मौजूद रहे।
-उदय नारायण, झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *