छपरा : (परसा)- ढंड के बढ़ने के साथ ही गरीब और जरूरतमंदों के बीच चांदपुरा पंचायत स्थित गंगोइ गांव में ,सेवा सदन फुलवरिया के श्री राजेन्द्र दास जी महाराज की उपस्थिति में, गगोई निवासी सत्यनारयण साह ने 200 गरीब व असहाय लोगो के बीच, कम्बल व 50 साड़ी का वितरण किया। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र दास जी महाराज द्वारा आयोजित संत समागम कार्यक्रम में दर्जनों असहाय गरीब लोगो को प्रसाद खिलाकर गर्म वस्त्र प्रदान किये गये । इस अवसर पर समाजसेवी सत्यनारायण साह व सुरेन्द्र साह ने गरीब व जरूरतमंद लोगो से उनका हाल समाचार लिया और उन्हें ढण्ड से बचाव के लिये उनके बीच कम्बल व साड़ी का वितरण किया। इस दौरान समाजसेवी सत्यनारायण साह ने कहा कि इंसान दूसरे इंसान की काम आ सके,तभी वो इंसान कहलाने के लायक है।उनके द्वारा शुरू किया गया अभियान आगे भी जारी रहेगा।और गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है।बतादे कि विगत पांच वर्षो से समाजसेवी सत्यनारायण साह परसा,चंदपुरा,गंगोई,भेल्दी आदि गांव के क्षेत्रो में गरीब व असहाय लोगो की सेवा करने में सक्रिय रहे है। और मानवता की सेवा के लिये अपनी तत्परता दिखाते रहे है ।वही सेवा सदन आश्रम के महात्मा श्री श्री राजेन्द्र दास जी महराज ने कहा कि समाज में जो सक्षम है जो उन्हें समाज सेवा के लिये आगे आने चाहिये।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्रीधर बाबा जी के परम शिष्य बाल योगी मुरारी स्वामी ने किया।
-रिपोर्ट: रौशन कुमार ब्यूरोचीफ , छपरा ।