रिंग रोड फेज 2 के सीमांकन का कार्य किसानों ने रोका:उचित मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

*एसडीएम व सीओ के तमाम प्रयास के बाद भी नही माने किसान

वाराणसी/जंसा-रिंग रोड फेज 2 के सीमांकन करने के लिये के रविवार को उपजिलाधिकारी राजातालाब व सीओं सदर भारी पुलिस बल के साथ सभी तैयारियों के साथ परमपुर गाँव पहुचे।जहां सीमांकन के पूर्व ही सैकड़ों किसान महिलाए मौके पर फावडा,कुदाल व हसियां लेकर पहुचे और सीमांकन के विरोध में प्रदर्शन करने लगे।मौके पर मौजूद अधिकारियों ने किसानों को समझाते का अथक प्रयास किया किन्तु किसान अपनी जिद पर अडे रहे आखिर किसानों के मांग पत्र लेने के साथ ही सभी अधिकारी वापस हो गये।रिंग रोड फेज 2 का सीमांकन कराने के लिये रविवार को मध्यान्ह एसडीएम राजातालाब अंजनी कुमार सिंह व सीओं सदर अनिल कुमार महिला क्यूआरटी समेत जंसा, लोहता,रोहनियां थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे।राजस्व टीम नक्शा निकालकर मिलान करा रही थी।इसी बीच सैकड़ों की संख्या में किसान व महिलाए फावडा,कुदाल, हसियां लेकर मौके पर पहुचे और प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए वर्तमान सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा की मांग करने लगे।पूर्व ग्राम प्रधान हरिहर राजभर व गंगा राजभर की कहना है कि हम जमीन देने के लिये तैयार है किन्तु सरकार वर्तमान सर्किट रेट से चार गुना मुआवजा दे।इन का कहना था कि हमारी आपत्ति का निस्तारण नहीं किया गया और अभी तक मुआवजा भी नही दिया गया।इसी मांग को लेकर लगभग तीन घंटे तक प्रदर्शन होता रहा।इस बीच किसानों को अधिकारियों ने समझाने का अथक प्रयास किया किन्तु किसान अपनी मांग पर अडे रहे आखिर किसानों के सामने प्रशासन को झुकना पडा और बिना सीमांकन कराये मांग पत्र लेकर वापस होना पडा।प्रदर्शन में सीता देवी,बसंती राजभर, पार्वती,सीतापति, सुदामा राजभर उर्मिलादेवी,मंजू देवी,सहदेई देवी, निशा,रम्भा,हरिहर राजभर संगीता,पांचू,चन्द्रिका प्रसाद के साथ ही मौके पर बृजेश राजभर जिला प्रभारी भासपा समेत अनेक लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *