वाराणसी थाना कैंट खजुरी में बीती रात एनडीआरएफ ११वीं बटालियन के हेड कान्सटेबल नरेन्द्र कुमार सिंह की बहुमंज़िला इमारत से गिरकर मौत हो गयी !घटना कैंट थाना क्षेत्र के खजुरी इलाके की है, जहां एनडीआरएफ का एक जवान नरेंद्र कुमार छत से अचानक नीचे आ गिरा। स्थानीय लोगों ने जवान को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से जम्मू का रहने वाला नरेंद्र कुमार एनडीआरएफ वाराणसी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। एनडीआरएफ की मानें, तो मृतक शाम को ड्यूटी खत्म करने के बाद खजूरी अपने घर के लिये चला गया था।यहां पर वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। वहीं पुलिस का कहना है कि नरेंद्र अपने घर की छत पर फोन से बात कर रहा था और निर्माणाधीन छत होने की वजह से वह ऊपर से नीचे गिर गया। फिर भी यह जांच का विषय है कि जवान कैसे गिरा। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
रिपोर्ट-:अनिल गुप्ता वाराणसी