गाजीपुर- आगामी 22 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजीपुर आने की सुगबुगाहट तेज दिखाई दे रही है। भले ही प्रोटोकोल अभी जिला प्रशासन को प्राप्त न हुआ हो लेकिन सूचनाओं के आधार पर आला अधिकारी सीएम के आगमन को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के आधार पर सीएम योगी आदित्यनाथ 22 दिसंबर को गाजीपुर में अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सकते हैं, जिसको लेकर विकास भवन में व्यापक तैयारियां की जा रही है। कर्मचारी नेताओं के हवाले से मिली सूचना के आधार पर सीएम योगी आदित्यनाथ विकास भवन का निरीक्षण करेंगे। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि अभी प्रोटोकोल प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन मौखिक सूचना के आधार पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मालूम हो कि 22 दिसंबर को ही रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा आयोजित रोजगार मेले का भी आयोजन है। ऐसे में दोनों वीआईपी कार्यक्रम संभालना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर