*शव को कब्जे में लेने के लिए परिजनों और पुलिस वालों में हुई नोकझोक
वाराणसी/जंसा-जंसा थाना क्षेत्र के कुरौना गाँव मे गुरुवार सुबह हाईटेंशन तार के चपेट में आने से 22 वर्षीय सुनील यादव की दर्दनाक मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरौना गाँव निवासी सुनील यादव पुत्र ज्ञानचन्द्र यादव गुरुवार सुबह छ बजे दातुन तोड़ने के लिए निम के डाली पर लोहे के सरिया से पीटने लगा उसी समय सरिया डाली से फिसल कर बगल से गुजर रहे हाईटेंशन के तार पर छू जाने से सुनील जमीन पर गिरकर तड़पडाने लगा।आनन फानन में परिजन इलाज के लिए उसे वाराणसी के एक निजी अस्पताल में ले गए जहाँ डाक्टरो ने सुनील को मृत घोषित कर दिया।परिजन सुनील को लेकर घर आये परिवार वालो को यह विश्वास नही हो रहा था कि सुनील की मौत हो गयी है परिजन घरेलू उपचार जैसे आग की राख से उसके सारे शरीर मे मालिस करना शुरू कर दिए यह क्रम लगभग घण्टो चला लेकिन कोई प्रभाव नही पड़ा।जिसके बाद परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी मणिकर्णिका घाट जाने लगे कि रास्ते मे जंसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराने की बात कही और शव कब्जे में लेने के लिए जंसा पुलिस बहुत प्रयास की लेकिन परिजनों के आगे बौना साबित हुई और जंसा पुलिस के साथ परिजनों की शव लेने के लिए झड़प भी हुई।उसके बाद परिजनों ने जंसा पुलिस को लिखकर दे दिया कि हमे कोई पीएम नही करवाना है और न ही कोई आपत्ति है जिस पर जंसा पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए छोड़ दिया।मृतक के परिजनों का आरोप है कि घर के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन के तार को हटवाने के लिए विधुत विभाग में कई बार प्रार्थना पत्र देकर हटाने की गुहार लगाई गयी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जिससे आज यह घटना घटित हुई है जिसका जिम्मेदार विधुत विभाग है।मृतक सुनील यादव तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था,वह बीए फाइनल कर वाराणसी के एक निजी कम्पनी में कार्य करता था और उसकी शादी जनपद भदोही में 29 मई 2019 को होने वाला था।मृतक सुनील के पिता घर के बगल में चाय पान का दुकान चलाता है बड़े भाई अनिल यादव सूमो चालक व छोटा भाई नागेन्द्र आटो चालक का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी