बरेली- फतेहगंज पश्चिमी वन विभाग की टीम ने रबड़ फैक्ट्री जंगल से 9 फीट लंबे 45 किलो वजन का था अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार रबड़ फैक्ट्री के जंगल में भरा काटते हुए लोगों ने डिसलरी प्लांट के मैदान में अजगरको देखा तो उन्होंने तुरंत सूचना सिक्योरिटी करने बाले गार्डो को दी सिक्योरिटी वालों ने फोन करके वनविभाग वालों को सूचना दी वनविभाग के एस आई आनन्द सक्सेना एवं कृष्णपाल माली रबड़ फैक्ट्री के जंगल मे पहुंच गए उन्होंने प्लांट के मैदान से अजगर रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ दिया उन्होंने बताया अजगर 9 फीट लंबा करीब 45 किलो वजन का होगा।फैक्ट्री बन्द पड़ी है जंगल ही जंगल है इससे सुरक्षित जगह और कही नही है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट