उजियारपुर /समस्तीपुर /बिहार – समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड मे स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अलग अलग विद्यालय में विद्यालय भवन व शौचालय निर्माण का आधारशिला रखा।आज 19-12-2018 को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय निकसपुर कुर्मी टोल मे 9,91,175 रूपये,बुनियादी मध्य विद्यालय नाजिरपुर मे 9,90,430रूपये व रामाज्ञा उच्च विद्यालय चैता मे 14,72,870 रूपये कुल मिलाकर 34,54,475 रूपए का क्षेत्र मे विद्यालय भवन व शौचालय भवन निर्माण का शिलान्यास रखा।उन्होंने जनता से कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तैयार है।हम आपलोगो के साथ है।लोगो ने उनके विकास के कार्य को सराहना करते हुए साधुवाद दिया।तथा क्षेत्र मे इसी तरह विकास का काम करवाने का आग्रह किया।मौके पर पूर्व मुखिया राम बदन राय ,प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद राय, नन्द किशोर महतो, प्रभुनारायण राय,चैता दक्षिणी पंचायत के मुखिया कमल कांत राय,चैता उत्तरी के मुखिया मुकेश पाण्डेय, विजय झा मुखिया, राम पुकार सिंह, अरूण कुमार सिंह, भोला महतो, राज दीपक , रमेश सिंह, उमेश साह , ब्रहमदेव बाबू ,राम प्रसाद, अखिलेश राय आदि मौजूद थे ।
आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर