परिजनों के साथ कर्मचारियों का भी भड़का आक्रोश : शव रख कर लगाया जाम,मुकदमा दर्ज

शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब परिजनों और सरकारी
कर्मचारियों ने शव रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने से जहां एक ओर वाहनों का आना जाना बंद हो गया। परिजनों का आक्रोश और जाम को देखते हुए पुलिस ने परिजनो की मांगे पूरी करते हुए आरोपी उप कृषि निदेशक प्रभाकर सिंह के
खिलाफ केस दर्ज किया है। धारा 306 के तहत मानसिक उत्पीड़न में आत्महत्या के उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद जाम खोला
गया।

मामला थाना रोजा के उप कृषि निदेशक कार्यालय का है जहां पर ट्यूबवेल ऑपरेटर राम सिंह ने उप कृषि निदेशक प्रभाकर सिंह से उत्पीड़न से तंग आकर आज ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। इस मामले में परिजनों का आरोप है कि कृषि निदेशक ट्यूबवेल ऑपरेटर से ना केवल घर का काम कराते थे बल्कि घर में
बीमारी परेशानी होने पर छुट्टी भी नहीं देते थे ।यहां तक कि रात के 10:10 और 11:11 बजे तक उनसे काम लिया जाता था। ऐसे में तंग आकर उन्होंने जान दे दी। परिजनों की मांग है कि उनकी मौत के बाद उनके दोनों बेटों को नौकरी के साथ पेंशन दी जाए। वहीं कर्मचारियों का कहना है यह हाल सभी कर्मचारियों का है जो उनके उत्पीडन के शिकार है। इस मामले में कृषि निदेशक को निलंबित कर गिरफ्तार किया जाए।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *