शाहजहांपुर -शाहजहांपुर के कृषि उप निदेशक कार्यालय में उस समय हडकम्प मच गया जब
कार्यालय के कर्मचारी राम बहादुर ने ट्रेन के आगे कूद करआत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि उपनिदेशक कार्यालय में तैनात नलकूप चालक रामबहादुर को उनके अधिकारी उप निदेशक कृषि प्रभाकर सिंह से काफी परेशान करते थे। अपने अधिकारी से तंग आकर उन्होने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या
कर ली। करने से पूर्व अपने हाथ पर साफ शब्दों में लिखा है कि उप निदेशक साहब बहुत परेशान करते है ।
जानकारी के अनुसारा थाना रोजा के लोदीपुर गांव के रेलवे ट्रैक के पास की है जहां आज उप कृषि निदेशक कार्यालय के नलकूप ऑपरेटर राजबहादुर डियूटी पर निकले थे लेकिन और डियूटी पर न पहुंच कर उनका शव रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा मिला।
बताया जा रहा है उन्होंने रेलवे रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों का आरोप है कि वह अपने अधिकारी कृषि उप निदेशक प्रभाकर सिंह से काफी
परेशान थे। वह उनको ना तो किसी कर्मचारी को बीमारी के लिए छुट्टी देते थे और न ही किसी की सुनते थे। ऊपर से ताने देने के साथ-साथ देर शाम देर रात
तक उन से काम लिया जाता था। इसी बात से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने अपने हाथ में सुसाइड नोट लिखा है
जिसमें उप निदेशक कृषि को जिम्मेदार ठहराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले
की छानबीन कर रही है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा