अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आज भी रोका काम

*एसडीएम के आश्वासन पर माने किसान
*टनल का प्रयोग होगा अंडरपास के रूप में

पिंडरा/वाराणसी -फूलपुर हाइवे बाईपास पर नागेपुर में हाइवे के पास अण्डरपास मार्ग न बनाये जाने से नाराज ग्रामीणों ने दूसरे दिन मंगलवार को भी काम रोककर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुचे एसडीएम व नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।
उक्त मार्ग पर नागेपुर में फोरलेन के दूसरी छोर पर स्थित पिंडराई, सिंधुरिया, चुप्पेपुर, असवालपुर समेत आसपास के कई गांवों के लोगो का आना जाना होता है।सभी किसानों के खेत भी उस पार है। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के आवागमन होता है।फोरलेन बनने से उनका संपर्क खेतो से कट जाएगा और फोरलेन पार कर खेतो तक पहुँचना होगा।इसी मुद्दे को लेकर दूसरे दिन ग्रामीण नागेपुर हाइवे के पास पहुचे और काम रोककर धरना प्रदर्शन करने लगे। इसकी सूचना पर मौके पर पहुचे एसडीएम डॉ एन एन यादव व नायब तहसील आलोक रंजन सिंह व एनएचआई के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया और पानी के निकासी के लिए बने दो टनल में से एक टनल को अंडरपास के रूप में प्रयोग करने की सहमति बनी।
विदित हो कि ग्रामीण लम्बे समय से अंडरपास की मांग को लेकर धरना देते रहे हैं।
इस दौरान अजय ,ऊदल, मनीष सिंह, बाबा यादव ,लालजी यादव , प्रताप सोनकर ,उमा यादव, ओमकार यादव,अजय यादव,हरिनंदन यादव,नन्हकू,रामसूचित,सुरेश, जोखू,कैलाश यादव,सूरज राममोहन,सरोज सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *