एसएसबी जवान की गोली मारकर हत्या: करण्डा थाना क्षेत्र का मामला

गाजीपुर- बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार सीमा सुरक्षा बल के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी घटना करंडा थाना क्षेत्र के धरम्मरपुर स्थित पीपा पुल की है। थानाध्यक्ष करंडा ने बताया कि मल्लाह बस्ती कटरिया निवासी राम निवास निषाद (30) सीमा सुरक्षा बल जवान के रूप में उत्तराखंड में तैनात था। छुट्टी पर घर आया राम निवास निषाद सोमवार को अपने भाई के साथ चंदौली स्थित अपनी जमीन पर गया हुआ था। वहां से वह ट्रैक्टर पर पुआल लदवाकर घर वापस आ रहा था। उसका भाई ट्रैक्टर के साथ वहां से चला जबकि वह अपनी बाइक से घर के लिए निकला। रास्ते में धरम्मरपुर पीपा पुल पर अज्ञात बदमाशों ने उसको गोली मार दी और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। गोली लगने से घायल राम निषाद को पीछे से ट्रैक्टर पर आ रहे उसके भाई ने देखा और आनन फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने राम निवास को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *