बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी-कस्बे के ब्लॉक सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में हेमेंद्र सिंह ने कम लागत में अधिक उत्पादन पाने तथा रासायनिक उर्वरकों का बजाय जैविक खाद का प्रयोग करने की सलाह किसानों को दी।किसानों को सलाह दी कि वे बाजार की मांग के अनुरूप खेती करे,जिससे उत्पादन की खपत आसानी से हो जाएगी तथा लाभ भी मिलेगा।फसल उत्पादन में प्रयोग किए जाने वाले रासायनिक उर्वरकों के कारण होने वाले नुकसान की जानकारी दी।जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी।जैविक कीटनाशी का प्रयोग करने से होने वाले लाभ को बताते हुए कहा कि इसके प्रयोग से फसल का लागत मूल्य कम आने के साथ ही स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलने की बात बताई।जिसमें रवी की मुख्य फसलें,प्रजातियां प्रभारी बिंदु कृषि वानिकी,पारदर्शी किसान सेवायोजन मोबाइल एप,डीवीटी कृषि विभाग की योजनाएं,बीजों पर अनुदान,किसानों की आय दोगुना करने की रणनीति,प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना,किसान क्रेडिट कार्ड,उद्यान पशुपालन,रेशम उत्पादन आदि की जानकारी वीटीएम हेमेंद्र सिंह द्वारा दी गई।प्रत्येक पाठशाला में लगभग 100 कृषको की उपस्थिति रही।गोष्ठी में कृष्ण पाल,राजीव कुमार,लालता प्रसाद आदि कृषक उपस्थित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट
गोष्ठी में किसानों को जैविक खाद के उपयोग की दी जानकारी
