*शामली कप्तान अजय कुमार ने आज जनपद की पुलिस टीम को किसी भी दंगे से निपटने और हथियारों के प्रयोग में महारत हासिल करने हेतु सिखाए विशेष तरीक़े।
शामली- आज रविवार को मंडी समिति पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक शामली अजय कुमार के द्वारा दंगा नियंत्रण का विधिवत अभ्यास कराया गया जिसमें कप्तान ने खुद ही अपने पुलिस बल को प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने आत्मविश्वास मज़बूत करने हेतु सभी थान प्रभारियों, क्षेत्राधिकारियों तथा अपर पुलिस अधीक्षक से भी रबर बुलेट के गोले अपनी मौजूदगी में दगवा कर देखे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस बल में ही नहीं बल्कि हमारे दैनिक जीवन में भी अभ्यास की बहुत बड़ी भूमिका होती है। अभ्यास ना होने से कोई भी विद्या समय पर काम नहीं आती है। चूँकि पुलिस वाला हर पल ख़तरों से खेल रहा होता है; अत:, उसे हथियार चलाने संबंधी जानकारी का निरन्तर अभ्यास करते रहना चाहिए। साथ ही, यह भी कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण समय समय पर आगे भी जारी रहेगा।
– सौरभ पाठक
शामली कप्तान ने पुलिस बल में फूँकी नई ऊर्जा
