बरेली- फतेहगंज पश्चिमी धनेटा फाटक और भाखड़ा पुल के बीच ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस को चार बजे सूचना मिली कि कोई व्यक्ति धनेटा फाटक के पास ट्रेन से कट गया है।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की भाखड़ा पुल और धनेटा फाटक के बीच में डाउन ट्रक पर पोल नंबर 6 और 8 के बीच में एक आदमी ट्रेन से कटा हुआ था। उसकी शरीर का आधा भाग रेलवे लाइन से नीचे पड़ा था और उसकी आन्ते कुछ शरीर का हिस्सा ट्रेन की पटरी पर था वहाँ ऐसा कोई सामान बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी शनाख्त हो सके। बॉडी को देखकर ऐसा लग रहा था कि सुबह के समय किसी ट्रेन से गिरा हो उसका दोनो पैर कटे हुये थे, वह नीली पेंट सफेद चेक की कमीज और नीली जैकेट पहने हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई थी। थाना प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि वह ट्रेन से गिर कर ट्रेन में फस गया होगा उसी में फँसकर कुछ दूर खीचड़ा है बॉडी के चिथड़े हो गये थे।उसके पास से कुछ मिला नही जससे शव की शिनाख्त नही हो सके ।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट
ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत
