सहारनपुर- आज सहारनपुर के गांधी पार्क मे गुर्जर समाज का महासम्मेलन एतिहासिक रहा । गांधी पार्क मे आज से पूर्व जितने भी सम्मेलन/ रैली हुई है उन सभी को आज के गुर्जर महाकुंभ ने काफी पिछे छोड दिया है ।गुर्जर महासम्मेलन मे अध्यक्षता स्वामी कर्मवीर योगाचार्य जी ने की, मुख्य अतिथि चौधरी धर्म सिंह छौकर पूर्व विधायक जी रहे ।चौधरी मुकेश जी गुर्जर महासम्मेलन के इस महाकुंभ के संयोजक / आयोजक रहे जिन्हे आज के इस ऐतिहासिक सफल महाकुंभ का श्रेय जाता है ।ओर इस तरह का गुर्जर समाज का महासम्मेलन करना कठिन चुनौती भरा था जिसका बिडा मुकेश चौधरी जी ने समाज के युवाओ व समाज के सरदारो पर भरोसा करके उठाया था ।जिसको अंजाम तक पहुंचाने मे समाज के सभी सम्मानित सरदारो व खासकर युवाओ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।महासम्मेलन के मंच से वक्ताओ ने अपने अपने सम्बोधन मे भारतवर्ष मे अपनी जनसंख्या के हिसाब से राजनैतिक हिस्सेदारी ना मिलना उचित प्रतिनिधित्व ना मिलना, प्रदेश व केन्द्र की सरकारो मे उचित मंत्रालय व प्रतिनिधित्व ना मिलना मुख्य बिन्दु रहा ।बारह सौ वर्षो तक गुर्जरो का राज रहा है सम्राट मिहिर भोज जैसे राजा इस गुर्जर जाति मे हुऐ है श्री रामचन्द्र जी भगवान व श्री लक्ष्मण जी गुर्जरो के वंशज है । इतिहास को दोहराते हुए कहा गया कि लगोटी व टोपी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को प्रधानमंत्री नही बन्ने दिया और आज राजस्थान मे सचिन पटेल को मुख्यमंत्री नही बनाया गया, उप्र सरकार मे आजाद हिन्दुस्तान के बाद ये पहली सरकार है जिसने कोई गुर्जर मंत्री नही बनाया है।अब समय आ गया है संगठित होकर अपना हक हासिल करने का, हक मांगने से नही मिलता छिनने से मिलता है ।वक्ताओ ने कहा कि हमे सामाजिक, आर्थिक हक अब अपनी सख्या के हिसाब से लेना होगा, गुर्जर रेजिमेंट देश की सुरक्षा व सम्मान के लिए बनाई जानी चाहिए तभी हम गौरवान्वित महसूस करेगे, गुर्जर रेजिमेंट पर अतुल प्रधान जी ने काफी जोर दिया ।शैक्षणिक रूप से हमारे समाज को ओर काफी मेहनत करने की आवश्यकता है आईएएस ,पीसीएस , अन्य महत्वपूर्ण पदो के लिए तैयारी हमारे समाज के बच्चो को करनी चाहिए ताकि इन सेवाओ पर ज्यादा से ज्यादा जा सके जभी हम हर मोर्चे पर मजबूत होगे ।चौधरी धर्म सिंह छौकर जी अपने हेलिकॉप्टर से गुर्जर महासम्मेलन मे सहारनपुर पहुंचे ओर गांधी पार्क सहारनपुर का अपने सम्बोधन के समय दो चक्कर भी लगवाऐ।ओर छौकर जी ने कहा कि आज से ये धर्म सिंह छौकर का शरीर अपने घर परिवार व हल्के का नही है अब ये समाज के लिए समर्पित रहेगा चौबीसो घण्टे, जहा मेरी जरूरत हो याद कर लेना बुला लेना हाजिर हो जाऊंगा ।
आज गांधी पार्क सहारनपुर जाते हुए समाज के लोगो मे एक उत्सव का माहौल था जो गांधी पार्क सहारनपुर मे भी महासम्मेलन खत्म होने तक ज्यो का त्यो बना रहा ।अपार जनसमूह होने के बाद भी सभी ने सहारनपुर के हर मार्ग, तिराहे, चौराहे पर अनुशासन बनाये रखा ये गुर्जर समाज की शिष्टाचार, व पूर्वजो से मिले गुणो की झलक ही तो है ।
– सुनील चौधरी सहारनपुर