उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ लखीमपुर इकाई की मासिक बैठक का आयोजन

लखीमपुर खीरी- जनपद लखीमपुर खीरी में आज रविवार को उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ लखीमपुर खीरी इकाई के द्वारा मासिक बैठक का आयोजन पंजाबी रसोई जसपाल सिंह पाली के होटल में किया गया। जिसमें निघासन सीएचसी में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिषेक श्रीवास्तव की आकस्मिक मौत के बाद उनके परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करने पर चर्चा की गई। इस दौरान कर्मचारियों से एकत्र हुई धनराशि लगभग 50000 रुपए प्राप्त होने की जानकारी भी साझा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से मृतक के परिवार को शासन व प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाने पर आम सहमति बनी।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन मृतक के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है। उन्होंने समस्त कर्मचारियों से मृतक के परिवार को आर्थिक मदद में सहयोग की अपील की, उन्होंने यह भी बताया कि जिला कार्यकारिणी मृतक संविदा कर्मचारी के परिवार को शासन व प्रशासन द्वारा आर्थिक मदद दिलाए जाने को लेकर जल्द ही जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल से भेंट वार्ता करेगी। बैठक को महामंत्री देवेंद्र पांडेय ने भी संबोधित किया।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *