मितौली खीरी- जनपद लखीमपुर खीरी के मितौली कस्बे में लगने वाला पौराणिक श्री धनुष यज्ञ मेला मितौली का भूमि पूजन व ध्वजारोपण ग्राम प्रधानप्रतिनिधि श्रीकृष्ण भार्गव व पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला द्वारा पंडित रामशंकर दीक्षित ने वैदिक मंत्रोउचारण के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन से किया गया इस अवसर पर यदुनन्दन शुक्ल, गणेश शंकर शुक्ल, दयाराम यादव, ओदारा ग्राम प्रधान जहांगीर गाजी, राजीव मिश्रा, जितेंद्र कटियार ऊर्फ मुंन्ना कटियार, शिव शंकर शुक्ल उर्फ बिंदु शुक्ला, महेश मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, अमित गुप्ता, टम्पू बाजपेई रिंकू मिश्रा, अज़मी, रफी अहमद, धमेंद्र कटियार, किशोरी लाल पाल सहित सभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे ।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी
प्रधानप्रतिनिधि श्रीकृष्ण ने किया मेले का भूमि-पूजन
