बिहार/मझौलिया- स्थानीय मझौलिया थाना को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है. थानाध्यक्ष के गुप्ता ने बताया की थाने में आने जाने वालों पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे को लगवाया गया है.खासकर बिचौलियों एवं दलालों पर लगाम कसने के लिए प्रशासन के द्वारा यह पहल की जा रही है.हर महीने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा एवं जो दलाल हमेशा थाना के चक्कर लगाते हैं उनको शिनाख्त कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं विगत डेढ़ महीने पहले मझौलिया थाना के ठीक सामने हुए गोलीकांड ने भी प्रशासन का कान खड़ा कर दिया है.अगर थाना के गेट पर सीसीटीवी कैमरा होता तो अपराधियों को शिनाख्त करने में इतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.इन सभी बिंदुओं पर ध्यान रखते हुए प्रशासन के द्वारा यह पहल की गई है ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट