बिहार:वैशाली( हजीपुर), स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री, स्वतंत्रता सेनानी ,अधिवक्ता, महापुरुष, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं उपस्थित में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सहायक सचिव अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर ने की संचालन हरेश कुमार सिंह ने किया । उपस्थित सभी सदस्यों ने सरदार पटेल के तैल चित्र पर पुष्पा माला चढ़ाकर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री दिवाकर ने कहा कि आजादी के आंदोलन में सरदार पटेल की भूमिका अविस्मरणीय है उन्होंने जिस प्रकार देशी रियासतों के भारत में विलय का काम किया अकल्पनीय है कार्यक्रम का संचालन करते हुए हरेश कुमार सिंह ने कहा की अपने दृढ़ इच्छाशक्ति वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन चरित्र राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत है उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा जिस प्रकार जूनागढ़ ,हैदराबाद सहित अन्य 562 देशी रियासतों का भारत में विलय कराया जिससे देश एकीकरण के सूत्र में बंध सका इसे आने वाली पीढ़ी कभी भूला नहीं सकेगी । अधिवक्ता अनीश चंद्र गांधी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सरदार पटेल लंदन में कानून की पढ़ाई करने के बाद भारत की आजादी आंदोलन में अपना वकालत छोड़ कर राष्ट्र सेवा में अपने आप को समर्पित करते हुए देश को नई दिशा दी जिसमें उनके साथ गृह सचिव वी पी मेनन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अधिवक्ता मुकेश रंजन ने कहा कि भारत रत्न सरदार पटेल ने देश के एकीकरण में हैदराबाद के निजाम को ऑपरेशन पोलो के लिए सेना भेजकर देश के एकीकरण का महान कार्य किया इस अवसर पर अधिवक्ता गणेश साहू ,संजय कुमार ,सरोज सिंह, प्रवीण तिवारी, विनय कुमार, शंभू नाथ सिंह ,रत्नेश तिवारी, अमरेश कुमार सिंह, उत्तम कुमार, ज्योतिष कुमार ,मोहम्मद रफी आलम सहित काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
नसीम रब्बानी,पटना- बिहार