आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों का गुस्सा खाद्यान्न न मिलने के कारण भड़का

आजमगढ़ – पल्हनी ब्लाक के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को खाद्यान्न न मिलने के कारण भड़क गया। आक्रोशित ग्रामीण भारी संख्या में ‘राशन उपलब्ध कराओ का नारा लगाते हुए डीएम कार्यालय पंहुचे और बायोमैट्रिक प्रणाली में आ रही खामियों को दूर करने की मांग करने लगे । प्रदर्शन करने वालों में महिलाओं की भारी संख्या थी। इसके बाद डीएम व जिला पूर्ति अधिकारी को संबोधित मांगों का ज्ञापन सौंपा। पल्हनी ब्लाक के हुसेनगंज, करनपुर, पल्हनी समेत अन्य गांवों में स्थित कोटे की दुकान पर ई-पास मशीन के चलते पात्रों को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इससे पात्र कार्डधारकों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर गुरुवार को दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित ग्रामीण राशन उपलब्ध कराओ का नारा लगाते हुए डीएम कार्यालय पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किये। ग्रामीणें का कहना था कि पांच दिसंबर से प्रतिदिन वह कोटेदार के यहां खाद्यान्न लेने जा रही है। कोटेदार उनका अंगूठा लगवा रहे है लेकिन वह लग नहीं रहा है। इस पर कोटेदार कहते हैं कि ई-पास मशीन का सर्वर डाउन है इसलिए मशीन नहीं चल रही है। इसके वजह से हम मजदूरी छोड़कर दिनभर बैठते है लेकिन गल्ला नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों ने कहा कि हमें पूर्व की भॉति की व्यवस्था रजिस्टर के द्वारा ही वितरण कराया जाय। जिससे हम खाद्यान्न पा सके और हमें प्रतिदिन दौड़ना न पड़े। इसके बाद डीएम व जिला पूर्ति अधिकारी को संबोधित मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर प्रेमचन्द, रामकिशुन, दुखिया, राधिका, रामरती, मनोरमा देवी, गोमती, मुनाकी, मुराती, रमौती, विद्यावती, मुलिया, चम्पा, निर्मला, सुमिया, बसमती, मोनली, गीता, भानमती, मीरा, रिक्कू, कमली, गुड्डी, कमली, रामलखन, सविता देवी, इनरमी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *