आजमगढ़ – जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के शेखमौली गांव में गुरुवार की दोपहर को गेहूं की खेत में बोआई करा रहे किसान की रोटावेटर से कटकर मौत हो गई। परिजनों के चीख-पुकार से गांव में कोहराम मचा हुआ है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शेखमौली करतालपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अनिल यादव पुत्र रामजनम यादव गुरुवार की दोपहर को लगभग तीन बजे गांव के समीप स्थित अपने खेत में गांव के ही एक व्यक्ति के ट्रैक्टर से गेहूं की बोआई करा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि वह ट्रैक्टर से अचानक अनियंत्रित होकर नीचे खेत में गिर पड़ा। तभी ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर की चपेट में आने से उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक इकलौता पुत्र था। उसकी दो बहनें 32 वर्षीय ¨सधु व 30 वर्षीय ¨बदु हैं। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है और वे ससुराल में रहती हैं। सुनील की शादी तीन साल पूर्व हुई थी। पत्नी नीलम को दो माह पूर्व बच्चे का जन्म हुआ तभी से वह अपने मायके ग्राम ¨बदवल थाना बिलरियागंज में ही रह रही है। उसके पिता रामजनम ईट भट्ठे पर रहकर मजदूरी करते हैं। अनिल के मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो मां तारा देवी, बहनों के साथ ही पत्नी के चीख-पुकार से गांव में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंचे जीयनपुर कोतवाल देवानंद ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़