पुरानी पेंशन को निकली रथयात्रा का टोल प्लाजा पर किया फूल मालाओं से स्वागत

बरेली- फतेहगंज पश्चिमी पहुंची पुरानी पेंशन को निकली रथयात्रा पुरानी पेंशन बहाली अभियान के तहत पूरे प्रदेश में जन जागरण को निकली रथयात्रा आज अपराहन 4:00 बजे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होती हुई 72 में जनपद बरेली पहुंची जनपद की सीमा पर रथ यात्रा की अगवानी प्राथमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री राहुल यदुवंशी के साथ तमाम शिक्षकों ने की।संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के पदाधिकारियों ने सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया। डीपीएस स्कूल से खुली जीप में S4 के प्रांतीय पदाधिकारियों ने रोड शो किया। वाहनों का काफिला सीबीगंज किला सिटी स्टेशन चौपला चौकी चौराहे होता हुआ निर्धारित स्थल बीएसए कार्यालय पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री आर.के निगम ने कहा कि यह रथयात्रा सरकार को जागृत करने के लिए महज एक औपचारिकता भर है और भी बड़े आंदोलन के लिए यह मंच तैयार है।
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश त्यागी जी ने कहा कि जो कर्मचारी शिक्षक सरकार बनाने की क्षमता रखते हैं तो पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी के लिए सरकार को हटाने की दम भी आगामी चुनावों में रखते हैं ।
S-4 वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील पांडेय जी ने संबोधित करते हुए कहा कि रथयात्रा के उपरांत 20 दिसंबर को लखनऊ के इको गार्डन में विशाल धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है ।
महामंत्री जलवीर सिंह यादव ने कहा कि यदि पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर सरकार नहीं चेती अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय रामपाल सिंह जी के नेतृत्व में दिल्ली में देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष राजेंद्र गंगवार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन महामंत्री लेखराज ने किया। कार्यक्रम में स्कूल वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष गोविंद राम गंगवार, अफजाल अहमद, सुंदर लाल सागर, संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय चौहान, हरिनंदन यदुवंशी, घनश्याम मौर्य, प्रमोद कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, नीरज गंगवार, सावलराम, नरदेव आदि सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *