सीतापुर- जंहा एक तरफ सत्ता में काबिज होते ही भाजपा केंद्र सरकार/भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननी सुरक्षा प्रधान मंत्री योजना के अंतर्गत पहली मां बनने पर पहली किस्त2000दूसरी क़िस्त3000दो किस्तो में।विचवालियो का काम खत्म कर,ए एनम/आशाओ द्वारा ए वी सी फार्म भरे जाने के बाद ही।सीधे जननी सुरक्षा के खाते में देने की घोषणा की थी।मालूम हो कि स्थानीय कस्बा बिकास खण्ड रेउसा सी एच सी में संविदा पर तैनात डाटा ऑपरेटर दीप्ती तोमर/अभिषेख वैम,के द्वारा सरकार के सारे नियम कानून कायदे ताख पर रखते हुए जननी सुरक्षा के अंतर्गत जमकर फर्जीवाड़ा किया गया।जो सामने आया।(केश) न0)बरौली रोड रेउसा कस्बा निवासी परवीन पत्नी लतीफ के सरवरी 22, जावेद19, गुलशन17, जुबेर15,महजवी11वर्ष पांच बच्चे है।इनके खाते में5000रु0ट्रांसफर किया गया।(केश न0)रेश्मा पत्नी इस्माइल के कुलशुम5,हब्शा2वर्ष,आधार न0994590321393पर,(केश न03)रब्बो पत्नी मो0 हुसैन लकड़ी मंडी,आदि लोगो के खाते भेजे गए।वही जब रेउसा सी एच् सी प्रभारी अनंत मिश्र से बात की गई।तो बोले जानकारी मिली।परवीन पत्नी लतीफ का आधार न0513565461013/रेश्मा के 994590321393 दोनो आ0न0 पर जांच की गई।मामला सत्य पाया गया।इस आधार न0 पर 5000रु0ट्रांसफर किये गए।प्रधानमंत्री द्वारा जारी निर्देश के मुताविक,स्पास्टि करण मांगते हुए ए बी सी ए एन,आशाओ द्वारा भरे गये फार्म मांगकर दिखाने की बात कही गई। अन्य की भी जांच की जा रही।जब डाटा ऑपरेटर से8005077072पर जानकारी हेतु सम्पर्क किया गया।तो वेल जाने के बाद भी फोन उठाना मुनासिब नही समझा।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो