किसान की मौत की अफवाह से पुलिस प्रशासन के लोग रहे हैरान

*एनएचआई के कर्मचारी काम बंद कर हुए नदारद
*मुवावजे की मांग को लेकर एक पखवाड़े से काम था रोका
*बीमार किसान को एम्बुलेंस से भेजा गया अस्पताल

पिंडरा/वाराणसी- वाराणसी से सुल्तानपुर तक बन रहे फोरलेन सड़क के निर्माण के दौरान मुआवजा राशि को लेकर विरोध कर रहे ग्रामीणों में से एक बृद्ध को हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में परिवार व प्रशासन के लोग अस्पताल ले गए जहां हालत स्थिर होने पर राहत की सांस ली।
वही एतिहातन भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व पुलिस बल मौके पर बुला ली गई। घटना के चलते एक बारगी तो ग्रामीण पुलिस प्रशासन के सामने आ गए लेकिन एसडीएम के सुझबुझ से किसी तरह मामला शांत हुआ।
वाराणसी से सुल्तानपुर तक बन रहे फोरलेन सड़क के निर्माण के तहत बाईपास मार्ग कथौली से फूलपुर तक बनाई जा रही है। जो कि रामपुर ग्राम सभा से होकर जा रही है। उसी ग्राम सभा के हरिजन बस्ती के दो दर्जन से अधिक लोग 4 एकड़ भूमि के मुआवजा राशि की मांग को लेकर एक पखवाड़े से काम नहीं होने दे रहे थे। उसी क्रम में सोमवार को एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव व सीओ सुरेन्द्र नाथ यादव भारी महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और घण्टो समझाने बुझाने के बाद व ग्रामीणों के विरोध के वावजूद निर्माण कार्य शुरू करा दिया। उसी बीच अपने जमीन के बैठे ग्रामीण हरि राम 70 वर्ष को सायं 5 बजे हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक आने पर परिजन उसे लेकर एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जाती है। वही किसान के हार्ट अटैक आने की सूचना जब पुलिस प्रशासन को हुई तो अफरा तफरी मच गई। एनएचएआई के अधिकारी व कर्मचारी काम बंद कर भागने लगे।दूसरी तरफ अधिकारी ग्रामीणों को संभालने में जुट गए। लेकिन ग्रामीणों की बढ़ती संख्या और तेवर देख एसडीएम व सीओ ने खुद मोर्चा संभाला और ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। लगभग एक घण्टे बाद एसपीआर मार्तण्ड प्रताप सिंह समेत अनेक थानों की फोर्स मौके पर पहुच गयी। देर शाम तक एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रही।वही एसडीएम ने किसान के समुचित इलाज के लिए पीएचसी पर एम्बुलेंस से भिजवाया। जहाँ उसकी हालत स्थिर है।

*एसडीएम ने हार्ट अटैक आने से किया इनकार*

घटना स्थल पर मय फोर्स तैनात एसडीएम ने बताया कि उक्त बृद्ध किसान अपने घर पर था और उसके बेहोश होने और मौत हो जाने की खबर किसी ने फैला दी।लेकिन सब कुछ सामान्य है। अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित किया जा रहा है।

रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *