समस्तीपुर- जिले के सरायरंजन प्रखंड के हाई स्कूल में रोजगार मेले के दूसरे दिन भी बेरोजगार युवक युवतियों ने सुबह से ही लाइन में खड़े होकर आवेदन जमा किया। मेला में 1629 आवेदन जमा किया गया। इसमें 316 लोगों को रोजगार देने के लिए लिस्टेड किया गया है। मेले में कुल 21 लोगों को विभिन्न कम्पनीयों में नियुक्ति पत्र दिया गया है।
जिला नियोजन पदाधिकारी शंभू नाथ सुधाकर ने बताया कि सरायरंजन में दो दिवसीय मेले में ही नियुक्ति किया गया है और भी बचे लोगों की नियुक्ति पत्र बहुत जल्द ही मिल जाएगा। मौके पर निरंजन कुमार श्रीवास्तव, इन्द्रदेव प्रसाद, इन्द्रसेन भारती, रवि भूषण शर्मा, अमिये कुमार, मोहन प्रसाद, चन्द्रकान्त मंडल, रितुराज कुमार, अमित कुमार, देवेन्द्र मिश्रा, गुंजन कुमार, पंकज कुमार, रंजन कुमार आदि जिला के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ समस्तीपुर