समस्तीपुर, आज बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा कड़ी प्रशासनिक निगरानी के बीचक्ष शनिवार से शुरू हुई। इसके लिए जिला मुख्यालय के कुल 20 परीक्षा केन्द्रों बनाये गये हैं। जहां दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है। पहले दिन दोनों पालियों में कुल 22000 परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन करीब 50 फीसदी ही उपस्थिति रही।
पहली पाली की परीक्षा साढे़ नौ बजे से शुरू हुई जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से सवा चार बजे तक चली। इससे पहले परीक्षा केन्दों के मुख्य द्वार पर ही तैनात दंडाधिकारी के सामने परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान उनके जूते व मौजे, जूती उतरवाने के अलावा बैग, मोबाइल आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान मुख्य द्वार पर ही रखवा लिए गए। यहां तक कि महिलाओं के बाल भी खुलवाकर जांच की गई। परीक्षा में केवल एडमिट कार्ड के साथ पुस्तक ले जाने की छूट दी गई थी। परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी भी ली गई। परीक्षा देने के लिए सुबह से ही सभी केन्द्रों पर परीक्षार्थी पहुंच गए थे और केन्द्रों के बाहर चिपकाए गए सीट प्लान चार्ट में अपना रौल नम्बर तलाश रहे थे। समस्तीपुर के एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में ली गई। कहीं से कोई भी शिकायत नहीं मिली है।
आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर