मैगलगंज/खीरी -लखीमपुर खीरी जनपद की पुलिस अधिक्षक श्रीमती पूनम के दिशा निर्देशन में समस्त जनपद में अमन-चैन बनाने तथा अपराध पर नियंत्रण बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उसी प्रकार आज कस्बे के क्ई स्थानों रेलवे स्टेशन,बैंको, कपड़ा, सर्राफा , सब्जी मंडी, में प्रभारी फतेह सिंह के नेतृत्व में पैदल गश्त की गयी। पैदल गश्त देखकर लोग अपने आप को काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और कस्बे में अमन-चैन दिखाई पडता है वहीं अपराधी प्रवत्ति के लोगों में खौफ दिखाई देता है । गश्त के दौरान एस्आई लालबहादुर, एस्आई दिलीप प्रजापति , एस्आई राईस अहमद, एस्आई सतीश द्विवेदी सहित क्ई जवान मौजूद रहे।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी