अमेठी जनपद के थाना फुरसतगंज अंतर्गत रायबरेली सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर पूरे कुम्हारन मजरे निगोहा गांव के पास आज सुबह लगभग 3:00 बजे जायस की तरफ से आ रहे डंफर व रायबरेली की तरफ से जायस की तरफ जा रहे ट्रक दोनों आमने सामने भीड़ गए टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंफर का आगे का सिरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया डंफर के चालक अभिषेक कुमार उर्फ बबलू उम्र 35 साल पिता हरीमान सिंह निवासी बीघापुर थरियाव जनपद फतेहपुर की मौके पर ही मौत हो गई अभिषेक का शरीर बुरी तरह बॉडी से चिपक जाने के कारण पुलिस को उसके शव को बाहर निकालने के काफी मशक्कत करनी पड़ी इस घटना के बाद लगभग 1 घंटे रायबरेली सुल्तानपुर मार्ग का आवागमन ठप्प रहा फुरसतगंज पुलिस ने मशीनों द्वारा रोड पर क्षतिग्रस्त हुए डंपर ट्रक को किनारे कराया उसके बाद आवागमन प्रारंभ हुआ इस घटना में डंफर के ड्राइवर अभिषेक कुमार की मौके पर मौत हुई और खलासी घायल हुआ दूसरी तरफ ट्रक के ड्राइवर बाबूराम पुत्र श्री राम भरोसे निवासी समना थाना धम्मौर सुल्तानपुर साथ व ट्रक का खलासी भी घायल हो गया जिसे पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज इलाज हेतु भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया फुरसतगंज थाना प्रभारी राज केसर सिंह ने बताया की डंफर व टृक की टक्कर इतनी जोरदार थी जिससे डंफर के परखच्चे उड़े जिसको जेसीबी मशीनों द्वारा किनारे करवा कर आवागमन प्रारंभ किया जा सका।
सन्त प्रसाद मौर्य अमेठी की रिपोर्ट