ग्रेप्पलिंग ओपन इंटरनेशनल में कानपुर के खिलाड़ियों का जलवा

कानपुर- ग्रेपलिंग द्वितीय इंडियन ओपन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप दिल्ली के ताल कटोरा इन्डोर स्टेडियम में आयोजित हुई। इसमें भारत, नेपाल, श्रीलंका, भूटान यूएसए, इटली, नार्वे आदि देशों की टीमो ने हिस्सा लिया। इसमें उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभा गीता करने गए कानपुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक अर्जित किए जिसमें शानया ने रजत माया कोरी ने रजत मधु शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं वेद प्रकाश त्रिपाठी, पूजा त्रिपाठी, प्रियंका पांडे, अनुज त्रिपाठी, नवीन कुमार दीक्षित ने संतोषजनक प्रदर्शन करते हुए कानपुर को गौरवान्वित किया । खिलाड़ियों को केन्द्रीय खेल मंत्री भारत सरकार विजय गोयल ने पदक और साइकिल देकर किया सम्मानित किया। इस मौके पर मशहूर गायक आलम गीर खान ने
अपनी गायकी से खिलाड़ियों के अंदर उत्साह भरा तथा विपिन फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव शिव कुमार पांचाल अध्यक्ष जयप्रकाश, कोषाध्यक्ष विवेक गोयल तथा लक्ष्मण एवार्डी महासचिव रविकांत मिश्रा तथा सुनील चतुर्वेदी, दुर्गेश्वर श्रीवास्तव व विनीत सिन्हा भी उपस्थित रहे।

– नसीम रब्बानी- पटना, बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *