देहरादून- गोरखपुर के उपचुनाव में मीडिया को मतगणना स्थल पर जाने से रोकने वाले जिलाधिकारी राजीव रौतेला को उत्तराखंड भेज दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने राजीव रौतेला का अंतिम आवंटन उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के लिए कर दिया है।
राजीव रौतेला उत्तराखंड आने की इच्छुक नहीं थे और काफी लंबे समय से उत्तर प्रदेश में ही डटे हुए थे।
रौतेला की अर्जी को इलाहाबाद हाईकोर्ट 2 साल पहले ही खारिज कर चुका था। गोरखपुर उपचुनाव में विवादित होने के बाद कार्मिक मंत्रालय ने उनको 16 मार्च को ही उत्तराखंड कैडर में भेज दिया था।
रौतेला 1982 बैच के पीसीएस अफसर थे तथा इन्हें 2002 में IAS कैडर में प्रमोट कर दिया गया था।
सवाल उठाया जा रहा है कि जब उन्हें वर्ष 2016 में ही हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में रहने के लिए मना कर दिया था तो विवादित होने के बाद उन्हें उत्तराखंड क्यों भेजा जा रहा है । देखना यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार इस पर क्या एक्शन लेती है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि एक बार उत्तराखंड में ज्वाइन करने के बाद वह प्रतिनियुक्ति पर वापस उत्तर प्रदेश भी जा सकते हैं।
-दीपक कश्यप, देहरादून