24 कुंडीय गायत्री यज्ञ के तीसरे दिन दीप यज्ञ से जगमगा उठा पूरा पंडाल

बरेली- शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 24 कुंडीय गायत्री यज्ञ के तीसरे दिन शाम को दीप यज्ञ से पूरा पंडाल जगमगा उठा। कर्मचारी नगर मिनी बाईपास सेवा धाम कॉलोनी के प्रांगण में आयोजित शक्ति संवर्धन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ प्रतिनिधि सुखदेव शर्मा ने कहा कि हमारे पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य परिवार निर्माण पर जोर दिया। जिससे धरती पर स्वर्ग का अवतरण और मनुष्य में देवत्व का उदय हो इसी संकल्प के साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार पूरे देश में अलख जगा रहा है यदि समाज संस्कारवान हो गुणवान हो तो निश्चित तौर पर हमारा देश फिर से विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता विज्ञान भी गायत्री महामंत्र पर शोध कर रहा है। गायत्री मंत्र अपने आप में मनुष्य के सब प्रकार के कष्ट दूर करने वाला मंत्र है। हम सुधरेंगे युग सुधरेगा के साथ अपने को समाज के सामने प्रमाणिकता के साथ प्रस्तुत करें। गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं का कार्य व्यवहार और आचरण बाकी लोगों के अनुकरण करने योग्य हो श्री शर्मा ने कहा कि आप लोग शांतिकुंज हरिद्वार आइए हरिद्वार युग तीर्थ है शांति कुंज दुनिया को बदलने में शक्ति लगता है। शाम को हुये दीप यज्ञ में भारी भीड़ रही गायत्री चेतना के डी डी मिश्रा जिला समन्वयक संजीत शर्मा संयोजक सरस्वती गंगवार रामसेवक शर्मा विनोदिनी मिश्रा प्रेमपाल गंगवार झजनलाल गंगवार जितेंद्र गंगवार मौजूद रहे। संचालन राजेंद्र कुमार ने किया कार्यक्रम में शहर के विधायक डॉ अरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में संभ्रांत नागरिक और गायत्री पर जब भी मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *