बिहार /मझौलिया- लोकतंत्र बचाओ आजादी बचाओ भूमि अधिकार अभियान के तहत मंगलवार के दिन भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने फ्लैग मार्च किया।तथा प्रखंड मुख्यालय पर सीएम और बेतिया डीएम का पुतला दहन किया।इसके पूर्व भाकपा माले केंद्रीय कमिटी के सदस्य बीरेन्द्र गुप्ता ने पर्चेधारियों के दखल कब्जे की जमीन को माधोपुर फार्म और बेतिया राज की जमीन से वसिंदो को बेदखल करने की साजिश चल रही है।उन्होंने डीएम और सीएम को गरीब विरोधी बताया।पुतला दहन के पूर्व कार्यकर्ताओ ने शिव मंदिर परिसर से लेकर हाई स्कूल चौक तक हसुआ हथौड़ा वाले लाल झंडे के साथ विरोध मार्च किया।माले नेता अनवारुल हक ने कहा कि बिगत वर्ष बरवा सेमरा घाट, गढ़वा हरपुर डुमरी महनवा के बाढ़ में ध्वस्त विस्थापितो की राशि को बंदरबाँट किया जा रहा है उन्होंने बिहार सरकार पर भेद भाव का आरोप लगाया।पुतला दहन कार्यक्रम को सफल बनाने में माले नेता2 रिखी साह, का. जवाहर प्रसाद, इंदु देवी, जुनवी देवान, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट