चन्दौली- चंदौली में उस वक्त पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई जब जब जिले की क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम मुगलसराय की तरफ जा रही थी कि तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 लोग अलीनगर थाना क्षेत्र के लौदा गांव के पास मुगलसराय की तरफ जाते दिखे जब पुलिस टीम ने संदेह होने पर उन्हें रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिससे एक गोली सिपाही के हाथ में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला मौके पर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे उन्होंने पूरे ऑपरेशन की कमान संभाली एक 25000 का इनामी अपराधी गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि पुलिस टीम ने धर दबोचा जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे पुलिस ने घायल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस टीम को मौके से 9 mm की पिस्टल के साथ खोखे व कारतूस भी बरामद हुए हैं।मृत इनामिया वीरेंद्र देववंशी बाल्मीकि गैंग का सक्रिय सदस्य था। पुलिस के अनुसार फूलपुर वाराणसी का रहने वाला सुपारी किलर अपने 5 साथियों के साथ जिले में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था कि लौंडा गांव के पास पुलिस से मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि उसका एक साथी गिरफ्तार कर लिया गया।उधर घायल सिपाही की हॉस्पिटल में हालत चिन्ताजनक बनी हुई है।
रिपोर्ट-:सुनील विश्राम चंदौली