*कवरेज करने गए पत्रकार पर किया जान लेवा हमला विरोध में किया ग्रामीणों ने प्रदर्शन कहा हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार नही किया तो करेंगे बड़ा आंदोलन
*सलमा शबनम मेहरुन्निशा आदि ग्रामीणों ने अपनी जान पर खेलकर बचाई पत्रकार शाहनवाज़ की जान
*क्षेत्र के पत्रकारों ने उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की
शेरकोट/बिजनौर- थाना क्षेत्र के ग्राम हरेवली,नागरपुर खड़कसेंन में सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे की सूचना पर कवरेज करने गए पत्रकार को भूमाफियों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।घटना की तहरीर जमील अहमद व बाबू ठेकेदार रिज़वान आदि के विरुद्ध पुलिस को दे दी गयी है।
जानकारी के अनुसार रविवार को गाजियाबाद से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार शाहनवाज़ अहमद को सूचना मिली कि कुछ लोग हरेवली में सिंचाई विभाग की भूमि पर निर्माण कर अवैध कब्जा कर रहे है।सूचना पर पत्रकार शाहनवाज़ अहमद जब कवरेज को पहुँचा और वँहा के फोटो आदि किये तो आरोप है कि भूमाफियों ने उस पर लाठी डंडे से हमला कर उसे घायल कर दिया।घायल पत्रकार ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए धामपुर भेजा।सूचना पर अन्य पत्रकार भी थाने पहुँच गए और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की।वही हरेवली के लोगो ने भी भूमाफियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।दूसरी ओर किसी काम से हरेवली गये राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा सेना के मण्डलीय संयोजक अमित रस्तौगी उर्फ बोनी भैया ने जब भीड़ जमा देखी तो वे भी घटनास्थल पर पहुँच गए।उन्होंने पत्रकार के साथ की गयी ज्यादती को गलत बताया।आरोप है कि भूमाफिया इससे आग बबूला हो गए और उनके साथ अभद्र व्यवहार पर उतारू हो गए तथा उनके धर्म को लेकर अमर्यादित टिप्पणी भी की।बोनी भैया द्वारा भी आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी गयी है।साथ ही कहा कि यदि उनके तिलक लगाने व चोटी रखने पर टिप्पणी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के ग्राम हरेवली में सिंचाई विभाग की करोड़ो रूपये की संपत्ति पर भू-माफिया ने अवैध रूप से अधिकारियों व ग्राम प्रधान की मिली भगत से कब्ज़े कर रखे हैं इस बाबत जब हमने ग्राम प्रधान उदय सिंह से बात की तो उसने कहा कि कई बार जमील आदि की शिकायत की और 2 बार स्वंम जाकर अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाया परन्तु आरोपी नही माने प्रधान ने कहा कि शीघ्र ही उक्त निर्माण को ध्वस्त कराया जाएगा जब सिचाई विभाग के एस डी ओ से संपर्क करना चाहा तो नंबर बन्द मिला।
– रिपोर्ट शेरकोट अमित कुमार रवि