रुड़की/हरिद्वार- श्रीगोपाल नारसन।कालेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की ने अपने बीस वें स्थापना दिवस पर जाने माने साहित्यकार ड़ा योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण को पद्मश्री गोपाल दास नीरज स्मृति सम्मान से विभूषित किया है।उन्हें यह सम्मान काबीना मंत्री मदन कौशिक,कालेज के चेयरमेन जेसी जैन,प्रसिद्ध गीतकार हरिओम पंवार,ख्यातिलब्ध शायर राहत इन्दोरी ने भव्य समारोह मे संयुक्त रूप से प्रदान किया।उन्हें सम्मान स्वरूप शाल,अभिनन्दन पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।डा अरुण को सम्मानित किये जाने पर गीतकार रमन,श्रीगोपाल नारसन,अफजल मंगलौरी,जय कुमार,रानीपुर विधायक आदेश कुमार,कालेज के रजिस्ट्रार रनित किशोर आदि ने उन्हें बधाई दी है।इस अवसर आयोजित कवि सम्मेलन की अध्यक्षता भी डा अरुण द्वारा ही की गई।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद
डा अरुण को मिला नीरज सम्मान
