ग़ाज़ीपुर- कमल संदेश पदयात्रा कार्यक्रम के क्रम में दूसरे दिन विधायिका अलका राय के नेतृत्व में विधानसभा मोहम्मदाबाद के सोनाड़ी,गोंडी,खैराबारी व रेवसा में कार्यकर्ताओं संग जनसंपर्क किया गया । जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चल रही योजनाओं व उपलब्धियों को बताया । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, लालू राय, सजय पांडेय, राधेश्याम राय, विमलेश राय, संतोष राय , अखिलेश राय, रविन्द्र राय, राजेश राय (बागी),शशांक राय, कृष्णानन्द राय, सतीषचन्द राय,विनोद राय,शिवजी राय, पीयूष राय, सन्तोष राय, रामलाल राम, शिवम पांडेय,आलोक शर्मा आईटी विभाग, रवि पांडेय, आईटी विभाग, अवनीश कुमार राय,आईटी विभाग आदि सम्मानित क्षेत्रवासीगण उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर