बीइंग भागीरथ टीम के कार्यकर्ताओं ने गंगा तट पर किया योगाभ्यास

हरिद्वार/उत्तराखंड- बीइंग भागीरथ मिशन के कार्यकर्ताओं ने अलकनंदा घाट पर योगाभ्यास किया। सौराष्ट्र निसर्ग केंद्र की और से कार्यकर्ताओं को योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान सौराष्ट्र निसर्ग केंद्र की और से गंगा स्वच्छता के प्रति योगदान करने के लिए बीइंग भागीरथ मिषन को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर बीइंग भागीरथ मिषन के संस्थापक शिखर पालीवाल ने कहा कि मिशन की और से लागातार गंगा सफाई अभियान चलाकर लोगों को गंगा की स्वच्छता व अविरलता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। हजारों की संख्या में मिषन से जुड़े युवा अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। टीम के सदस्यों में जोश का संचार रहे। इसको लेकर उन्हें योग व प्राणायामक का अभ्यास भी कराया जा रहा है। स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ विचारों का उदय होता है। योग करने से शरीर बलशाली बनता है। बौद्धिक क्षमताओं का विस्तार होता है। रोग मुक्त रहता है। ऐसे में नियमिति रूप से टीम के सदस्यों को योग अवष्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा तट पर योग जटिल से जटिल रोगों का निदान करने में सक्षम है। तन्मय शर्मा ने कहा कि टीम के सदस्यों द्वारा गंगा घाट पर कई घंटे योगाभ्यास भी किया गया। योग की अलग अलग मुद्राओं को टीम के सदस्यों ने जाना। योग गुरू बाबा रामदेव विष्व भर में योग की पताका को फहरा रहे हैं। शरीर को स्वस्थ रखने में योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बीइंग भागीरथ के सदस्य उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों में टीम के सदस्यों को जागरूक करेंगे। इस दौरान बीइंग भागीरथ मिषन के कार्यकर्ताओं ने मिषन के कार्यकर्ता अभिषेक नेेगी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अलकनंदा घाट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अभिषेक नेगी के परिवार के प्रति सांत्वना भी व्यक्त की। इस अवसर पर गोकुल, आवयन, जितेंद्र चैहान, षिवम अरोड़ा, सागर, माणिक बाली, हन्नी सैनी, विपिन सैनी, मोहित विष्नोई, अनमोल, नरेंद्र नेगी, अभिषेक, देव, यष आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *