वाराणसी/पिंडरा- पिंडरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर के बच्चों ने रविवार को शैक्षणिक भ्रमण के तहत विंध्याचल व सीतामढ़ी समेत अनेक दार्शनिक व ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का भ्रमण किया।
अध्यापकों व कुछ अभिभावकों के सहयोग से विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 62 बच्चों बस द्वारा शैक्षिक भ्रमण व दर्शन हेतु विन्ध्याचल, सीतामढ़ी आदि स्थलों का भ्रमण किया तथा उन स्थलों की महिमा और साहित्यिक महत्व के बाबत जानकारी प्राप्त की।विन्ध्याचल में अष्टभुजी मां दुर्गा के महात्म्य, सीतामढ़ी में सीता समाहित स्थल, बाल्मीकि आश्रम,लव कुश राम युद्धस्थल, हनुमान बन्धन स्थल आदि के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व को समझा। इस दरम्यान बच्चों द्वारा खूब मौज मस्ती किया गया। उक्त भ्रमण में प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, सहायक अध्यापक सिद्धनाथ, सुनील, प्रीति, रामाश्रय, संजय, संगीता, नगीना साथ-साथ रूपरेखा, अपेक्षा अनीता, साक्षी, अंकित अमन, किशन समेत 62 बच्चे रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी