देहरादून/उत्तराखंड- आज देहरादून में भाजपा के महापौर पद एवं गोपनीयता की सुशील उनियाल ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा देहरादून को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए नगर निगम व राज्य सरकार मिलकर काम करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं विधायक मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण करते हुए महापौर सुशील उनियाल गामा ने कहा कि सबको एक बार पुनः आश्वस्त करता हूं कि महापौर के रूप में मैं अपने सारे कर्तव्यों का विधिवत रूप से पालन करूंगा ।एवं देहरादून को देश का सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बनाने हेतु समर्पित रहूंगा इसी के साथ उन्होंने देहरादून में शिक्षा को बढ़ावा देने की बात की और पहाड़ी क्षेत्र में विकास करने के लिए कहा है।
रजत जिला देहरादून