10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

वाराणसी/पिंडरा- फूलपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित और 10 हजार के इनामी बदमाश को रविवार की भोर में फूलपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके ऊपर लूट का मुकदमा दर्ज है।
फूलपुर इंस्पेक्टर श्यामबाबू ने बताया कि एसएसपी आनन्द कुलकर्णी व सीओ सुरेंद्र नाथ यादव के निर्देश पर चलाये जा रहे वांछितों के धर पकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर वाहन के इंतजार में खड़े जौनपुर के चन्दवक थाने का वांछित गोरख पाल उर्फ बाबा निवासी गजोखर थाना फूलपुर को मय हमराही उसे 4 बजे भोर में ही गिरफ्तार किया गया। उसके ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है
गिरफ्तार अभियुक्त अगस्त 2018 में अपने साथियों के साथ चन्दवक थाना के भैसा गांव मोड़ के पास एक अपाचे बाइक व 23 सौ रुपये लूट लिया था। उसके दो साथी माल और बाइक समेत गिरफ्तार हो गए थे। लेकिन वह फरार चल रहा था। जौनपुर पुलिस ने उसके ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा अनन्त मिश्र, सत्यप्रकाश सिंह व कांस्टेबल बलवंत कुमार, अरुण कुमार व अमित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *