हाजीपुर (वैशाली) ज़िले के पातेपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बहुवारा गांव स्थित , “क्रिएटिव इंटरनेशनल स्कूल” में मानव संसाधन विभाग एवं राज्य सरकार के, दिशा-निर्देश के आलोक में छात्रों के बस्ते का बोझ, कम करने के उद्देश्य से स्कूल के प्रबंध निदेशक, पंकज कुमार के नेतृत्व में प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों के द्वारा स्कूल के सभी, छात्रों के बस्ते बैग का वजन किया गया ।एवं अतिरिक्त पुस्तक न लाने का निर्देश प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने छात्रों को दिया । प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि छात्रों को अतिरिक्त बोझ न उठाना न पड़े। इसी को लेकर सभी छात्रों के बस्ते का वजन कर अतिरिक्त पुस्तक न लाने का निर्देश दिया गया है।
रिपोर्ट: शराफत खान, महुआ अनुमंडल।
बच्चों के स्कूली बोझ कम करने पर दिया गया जोर
