शाहजहांपुर – शाहजहांपुर मांगे न मानने पर 104 अभ्यर्थी सामूहिक रूप से करेंगे आत्मदाह
पिछ्ले दस दिनो से ओसीएफ गेट के सामने धरने पर बैठे हैं फैक्ट्री के अभ्यर्थी ज्वायनिंग की माँग को लेकर पिछ्ले दस दिनो से ओसीएफ गेट के सामने धरने पर बैठे सैकडों अभ्यर्थियों ने फैक्ट्री के महा प्रबन्धक पर तानाशाही का आरोप लगाया है। अपनी मांगों को लेकर लगातार दस दिनो से धरने पर बैठे प्रदर्शन कारियों ने फैक्ट्री के जी एम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होने उनकि मांगों को नही माना तो सभी पीडित प्रदर्शन कारी सामूहिक रूप से आत्मदाह कर लेंगे । फैक्ट्री के अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कारियों ने कहा कि अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से देश के किसान आये दिन आत्म हत्या करके मर रहे हैं उसी तरह से तुम सब भी आत्महत्या कर लोगे तो मेरा कुछ नही होगा,हम तो अधिकारी हैं और अधिकारी ही रहेंगे। प्रदर्शन कर रहीं दर्जनो महिलाओं ने महा प्रबन्धक पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब जीएम ने उन्हे वार्ता करने के लिए बुलाया तो उन्होने कहा कि औरतों को नौकरी करने की क्या जरूरत है तुम्हारे आदमी क्या तुम्हारा पेट नही पाल पाते हैं ? वो भी तो नौकरी करते होंगे तो तुम्हे नौकरी की क्या जरूरत है। महा प्रबन्धक के इस तरह के बयान से नाराज प्रदर्शनकारी महिलाओं ने जी एम मुर्दाबाद के नारे लगाये।
अंकित कुमार शर्मा