- परिजनो से मिलकर राज्यमन्त्री ने बधायां ढांढस
वाराणसी- चौबेपुर थाना क्षेत्र के
क्षेत्र के गऊडीह गांव में 21नवम्बर को सुबह रेलवे ट्रैक पर मिली किशोरी भूमिका पाण्डेय के आवास पर प्रदेश के राज्यमंत्री अनिल राजभर मंगलवार की दोपहर पहुंचे । वहां जाकर मृतक किशोरी के परिजनों को ढांढस बंधाया ।किशोरी के पिता कमला पाण्डेय ने राज्यमन्त्री को बताया कि पुलिस का एक सक्षम अधिकारी ने पूरी घटना को पूरी तरह बदलने का मेरे ऊपर प्रयास किया । मुझे प्रताड़ित भी किया ।उस पर प्रदेश के राज्यमन्त्री अनिल राजभर ने ढांढस बधाते हुए कहा कि पुलिस के इस राजपत्रित अधिकारी की जांच कराऊगां । दोषी पाये जाने पर दण्डित भी किया जायेगा ।प्रदेश की सरकार महिलाओ व बालिकाओ की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्प है ।
उन्होने कहा कि चौबेपुर पुलिस ने तीन दिन के अन्दर इस घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर बहादुरी का काम किया है ।वही समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव द्वारा अपराधियों को बचाने के लिए जो नाटक कर रहे हैं ।इससे इनकी मानसिकता का पता चल रहा है ।ये लोग हमेशा अपराधियों का साथ देते हैं ।जनता ने बेनकाब कर दिया ।लेकिन अपनी आदत से बाज नही आते पुलिस के आलाअधिकारी को भी चेतावनी दी कि आखिर किसके दबाव में अपराधियों को चुपके से जेल भेजा गया ।इतनी बड़ी घटना के अपराधियों को सार्वजनिक करना चाहिए ताकि समाज में ऐसे लोगों का मनोबल गिरे।परन्तु प्रेस कांफ्रेंस के लिए मिडिया वालों को बुलाने के बाद सोमवार को प्रेसवार्ता टाल दी गयी।
इस मौके पर भाजपा मण्डल शिवपुर अध्यक्ष हीरालाल जायसवाल, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष पवन चौबे सहित कई प्रमुख लोग शामिल रहे ।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी