मृदा जीर्णोद्धार एवं उत्पादकता वृद्धि विचार गोष्ठी का मंडलायुक्ता ने किया उद्घाटन

आजमगढ़ -मंडलायुक्त आजमगढ़ जगत राज द्वारा नेहरू हाल के सभागार में मृदा जीर्णोद्धार एवं उत्पादकता वृद्धि विचार गोष्ठी का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया।
मण्डलाआयुक्त आजमगढ़ ने किसानो से कहा कि स्वायल टेस्टिंग के माध्यम से अपने भूमि का मृदा परीक्षण करायें, तथा मृदा में पोषक तत्वों की कमी पाये जाने पर उसका उपचार करायें, तभी उत्पादकता में वृद्धि करते हुए अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होेने कहा कि स्वायल टेस्टिंग निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होने कहा कि किसान जब फसल का उत्पादन करता है तब यह नही सोचता है कि वह अपने लिए कर रहा है, बल्कि वह दूसरों के लिए भी उत्पादन करता है, किसानो की अन्न उत्पादन में बहुत बड़ी भूमिका है, किसान हमारे अन्नदाता के साथ-साथ प्राण दाता भी हैं।
उन्होेने किसानो से कहा कि फसल अवशेष को खेतों मे न जलायें, उन्होने कहा कि बायो डीकम्पोजर, इफ्को द्वारा निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। बायो डीकम्पोजर के द्वारा किसान फसल अवशेष को खेतों में ही पोषक तत्व में बदल सकते हैं।
आयुक्त ने किसानो को खेत-तालाब योजना के बारे में बताया, उन्होने कहा कि किसान अपने खेत में तालाब बनायें तथा खेत में तालाब होने से पानी की लेवल ऊपर आयेगा जिससे फसल उत्पादकता में वृद्धि होगी। उन्होने किसानो कहा कि कृषि विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा किसान भाई पंजीकरण करायें तथा कृषि यंत्र, कृषि रसायन, उर्वरक खरीदने पर उनको अनुदान भी प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि इस समय धान खरीद का सीजन चल रहा है, किसान भाई अपना पंजीकरण कराकर धान क्रय केन्द्रों पर अपना धान बेच सकते हैं।
आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अन्तर्गत जिनके शौचालय बनने अवशेष रह गये हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा कर लें, क्योंकि खुले में शौच करने से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं। उन्होने यह भी कहा कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत जो लोग अभी तक विद्युत कनेक्शन नही लिये हैं वो सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युत कनेक्शन ले लें। उन्होने इफ्को के अधिकारियों से अपील किया कि इस तरह का मृदा जीर्णाद्धार एवं उत्पादकता वृद्धि विचार गोष्ठी का आयोजन ब्लाक स्तर तथा आस-पास के जिलों में भी करायें जिससे किसानों में कृषि से संबंधित आधुनिक तकनीक, कृषि रसायन, जैविक खेती, मृदा परीक्षण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर मुख्य प्रबन्धक इफ्को लखनऊ डाॅ0 नायक ने किसानो को इफ्को के अन्य उत्पादों का फसल का उत्पादन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि संबंधित निर्धारित केन्द्रों पर खादों का वितरण किया जा रहा है, और खादों का वितरण पीओएस मशीन द्वारा किया जायेगा। किसान भाई को केन्द्रों से खाद प्राप्त करने के लिए आधार नम्बर देना होगा, तथा खाद खरीदने के बाद रसीद अवश्य प्राप्त करें तथा किसी भी द
उन्होने कहा कि इफ्को का खाद खरीदने पर दुर्घटना संकट हरण बीमा के अन्तर्गत 4000 रू0 का बीमा किया जायेगा, जो अधिकतम 25 बोरी तक लागू है तथा यह बीमा उर्वरक खरीदने के बाद के माह से एक वर्ष तक लागू रहेगा।
आशीष सेमवाल, आरएमई, इफ्को एमसी, लखनऊ ने किसानो को बताया कि अच्छे उत्पादन के लिए कृषि रसायनो का भी प्रयोग करना होगा तथा बीजों का भी उपचार करें, तभी आने वाली फसलों में होने वाली बीमारियों की सम्भावना कम रहेगी। उन्होने मुख्य फसलों में कीट रोग के नियंत्रण करने के उपाय को भी बताया। उन्होनेे गेहुं की फसल की सुरक्षा में खर-पतवार उगने से पहले खर-पतवारों के नियंत्रण के लिए जाकियामा तथा खर-पतवार उगने के बाद खर-पतवार को नष्ट करने के लिए कोकोरो, माकोतो, रेकीशी, दीमक के लिए शिनजेन, शिरासागी आदि कृषि रसायनों के बारे में बताया।
इस अवसर पर किसानो को मृदा स्वास्थ्य संवर्धन एवं मृदा परीक्षण, रबी की मुख्य फसलों में सस्य क्रियाओं का फसलो उत्पादन वृद्धि में महत्व, कृषि विभाग द्वारा किसान हित में संचालित योजनाओं तथा वर्तमान परिवेश में जैविक खेती के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, संयुक्त कृषि निदेशक एसके सिंह, जिला सहकारी बैंक आजमगढ़ के अध्यक्ष जय प्रकाश पाण्डेय, उपायुक्त एवं उप निबन्धक सहाकारिता राजेन्द्र कुमार, मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक इफ्को, वाराणसी, राकेश कुमार श्रीवास्तव, निदेशक इफ्को नई दिल्ली, राजकुमार त्रिपाठी, केवीके आजमगढ़ के डाॅ0 रणधीर नायक, डाॅ0 राकेश कुमार सिंह, क्षेत्र प्रबन्धक इफ्को आजमगढ़ के डाॅ0 वीके सिंह सहित अधिक संख्या में किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *