गोंदलामऊ ब्लॉक के तरसावा गांव के ग्रामीणों का 15 नवंबर से आमरण अनशन जारी

  • भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले 28 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास होंगे रवाना

‌सीतापुर- सीतापुर के गोंदलामऊ ब्लॉक के तरसावा गांव के ग्रामीणों का 13 वें दिन तकआमरण अनशन जारी रहा। न्याय न मिल पाने को लेकर भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिला अध्यक्ष संतोष कुमार राव के नेतृत्व में 28 नवंबर को माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मिलने के लिए लखनऊ रवाना होंगे। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार राव ने प्रशासनिक अधिकारी नीरज अग्निहोत्री को संम्बोधित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय ,माननीय प्रधानमंत्री महोदय, जिलाधिकारी महोदय ,को सौंपा गया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से शौचालय मे धांधली का आरोप लगाया , अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया दिव्यांग विधाओं विकलांगों भूमिहीन जैसे पात्रों को वंचित रखा गया। विकास कार्यों में हेरा फ़ेरी करके घोटाला करने का भी आरोप लगाया है। पात्रो को आवास का लाभ नही दिया गया दर दर भटकने को मजबूर हो रहे है।गांव में बारात घर व सेफ्टिंग सोख्ता के लिए आई धनराशि से गया प्रसाद पुत्र दुर्जन निवासी गंगापुर ने अधिकारियों की मिलीभगत से मकान बनवा लिया है।व बारात घर का निर्माण नहीं कराया गया है गांव के नसीर पुत्र शेर अली निवासियों ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके दीवार को खड़ी करके छप्पर डाल दिया है ।उनके ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ।गांव में स्थित तालाब गाटा संख्या 624 पर ग्राम प्रधान के द्वारा अवैध रूप से मछली पालन का काम किया जा रहा है। जिसकी अभी तक जांच नहीं की गई है। आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने प्रधान और सेक्रेटरी पर मिलीभगत बंदरबांट का आरोप लगाया है । अमरण अनशन पर बैठें सुशील कुमार ब्रजलाल व नन्हकू ने कहा 13 दिन तक आमरण अनशन पर बैठा रहा। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मिलने तक नहीं आया । ना कोई जांच कराई गई जिसको लेकर भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों किसानों मज़दूरों महिलाओं के साथ 28 नवंबर नवंबर को लखनऊ के पक्के पुल से माननीय मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च करते हुए मिलने के लिए जाएंगे ।एसोसिएशन के अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा ,रामकिशोर कनौजिया, रणजीत सिंह चौहान ,जिला महासचिव अरुण कुमार राज ,देशराज, सुशील कुमार, बृजलाल ,नन्हकू, राकेश कुमार, अमर प्रताप ,राजपति ,सीता देवी ,मुन्नी देवी, राजेश्वरी ,सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *