हरदोई- हरदोई पहुंचे आज आईजी लखनऊ सुजीत पांडे ने जनपद का निरीक्षण किया सबसे पहले आईजी ने फरियादियों को सुना उसके बाद रिकॉर्ड रूम को चेक किया और फिर थाने के निरीक्षण पर पहुंच गए निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां पाए जाने पर आईजी ने ठेकेदार के खिलाफ खुद की तरफ से एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दे दिए वह ठेकेदार की फर्म को ब्लैक लिस्टेड किए जाने की बात कही है।
आईजी लखनऊ सुजीत पांडे आज हरदोई पहुंचे थे आई जी का दौरा होने से पूरा ही पुलिस विभाग अनुशासन में और चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहा था सबसे पहले एसपी दफ्तर में आईजी ने फरियादियों की फरियाद सुनी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और फिर रिकॉर्ड रूम को खंगाला इसके बाद आईजी सुजीत पांडे जा पहुंचे कोतवाली देहात के निरीक्षण के लिए, जहां पर उन्हें तमाम तरह की खामियां मिली कोतवाली देहात की हाल ही में बनी बिल्डिंग इसके अलावा 2 साल पहले बनी बिल्डिंग खस्ताहाल हो चुकी है उसकी फर्श पूरी तरह से खराब हो चुकी है जिसके बाद गुस्साए आईजी सुजीत पांडे ने ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के आदेश जारी कर दिए हैं वहीं इस एफआईआर को खुद की तरफ से दर्ज कराने के निर्देश आईजी ने दिए वहीं उक्त ठेकेदार के खिलाफ उसकी फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही आईजी ने करने की बात कही है, हालांकि आई जी की बातों पर पुलिस विभाग के अधिकारी कितना अमल करते हैं या उक्त वरिष्ठ ठेकेदार पर क्या कार्यवाही की जाती है यह जरूर देखने वाली बात होगी।
-हरदोई से आशीष सिंह